अमित शाह का संसद में तीखा सवाल – “क्या जेल को पीएम-सीएम हाउस बना दिया जाएगा?”
गृहमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, संविधान संशोधन विधेयक पर गरमाई बहस; JPC गठन पर INDIA गठबंधन में फूट।

गृहमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, संविधान संशोधन विधेयक पर गरमाई बहस; JPC गठन पर INDIA गठबंधन में फूट।
25 अगस्त 2025 को संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पूछा – “क्या जेल को पीएम-सीएम हाउस बना दिया जाएगा?” संविधान संशोधन विधेयक और JPC को लेकर गरमा-गरम बहस जारी।
नई दिल्ली, 25 अगस्त 2025 – संसद में आज का सत्र बेहद गरम रहा जब गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए पूछा कि “क्या जेल को अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आवास बना दिया जाएगा?”
अमित शाह ने कहा कि संविधान संशोधन विधेयक का उद्देश्य राजनीतिक मूल्यों को मजबूत करना है, न कि व्यक्तिगत हित साधना। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा –
“प्रधानमंत्री ने अपने खिलाफ विधेयक लाने का साहस दिखाया है। विपक्ष केवल भ्रम फैलाने और संसद की गरिमा गिराने का काम कर रहा है।”
गृहमंत्री ने अपने संबोधन में लालकृष्ण आडवाणी और मदनलाल खुराना का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में आदर्श और नैतिकता सर्वोपरि होने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि JPC (संयुक्त संसदीय समिति) निष्पक्ष रूप से कार्य करेगी और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।
INDIA गठबंधन में मतभेद
वहीं दूसरी ओर, विपक्षी INDIA गठबंधन में भी इस मुद्दे पर दरार दिखी। कुछ दल JPC के गठन का समर्थन कर रहे हैं जबकि कुछ इसे अनावश्यक राजनीतिक हस्तक्षेप बता रहे हैं।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुद्दा आने वाले चुनावों में बड़ा राजनीतिक हथियार बन सकता है।